
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र बीती देर रात तेज आंधी, तूफान, बारिश के कारण कई गांव में क्षति हुई है। बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, घिवही फिडर 33kv कनहर के पास तार पर बांस गिर गया है,मुडीसेमर ,सैलयाडीह कोलिनडूबा ,मेदनीखाड ,धूमा हरनाकाछार जाताजुआ, सुकडा यह सभी गांव की पोल टूट। गए हैं जिससे विद्युत सेवा बाधित है कुछ स्थानों पर मकानों के छप्पर उड़ गए हैं। बिजली के खंभे टूटने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। वहीं लाईन मेन संजय ने बताया कि सभी गांव के खंभे लगभग क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसे दुरुस्त करने में समय लग रहा है विशाल पेड़ गिरने से उसकी कटाई छटाई करने में वक्त लग रहा है हम सभी विद्युत कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं जल्द ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal