पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी,कुदरी लीलासी फरीपान ,सांगोबांध समेत दर्जन पर गांव में बुधवार को मुख्य सेविका सावित्री देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो द्वारा डोर टू डोर पोषा हार का वितरण कराया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग की

जानकारी दी गयी।मुख्य सेविका के साथ प्रधान राम लखन,प्रधान प्रतिनिधि बाल मुकुंद,ओम प्रकाश मिथिलेश जायसवाल रीता देवी लीलावती आदि ने कहा कि हम सभी को कैरोना से डरना नही सतर्क रहने की जरूरत है।इसके लिए जरूरी है कि हम सामाजिक दूरी बना कर रहे साबुन से हाथ धोए और सेटनाइज्रर का प्रयोग करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal