वाराणसी में 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं

संजय द्विवेदी
वाराणसी। वाराणसी जनपद में केजीएमयू लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
2 मई को एकत्रित किये गये 87 सैम्पल में आज 85 की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। 85 में 4 पॉजिटिव एवं 81 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एकत्रित 87 सैम्पल में कांटेक्ट ट्रेसिंग के 52, ई०एस०आई0सी0 फ्लू ओoपी०डी० के 15, बी0एच0यू0 के 20 सैम्पुल शामिल थे ।
4 नये पॉजिटिव केस में 02 का सम्बन्ध चंदुआ छित्तूपुर के पॉजिटिव आये मरीज
के प्राइमरी कांटैक्ट से, अन्य 2 काजीपुरा के पॉजिटिव मरीज के किरायेदार हैं। इस प्रकार जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 हो गयी है, जिसमें वर्तमान में 54 एक्टिव केस हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal