एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने जिले की पुलिस लॉक डाउन को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है।

सोनभद्र ।वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड 19) के कारण हुए लॉकडाउन -3 के दौरान एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने ताबड़ तोड़ दौरा करते हुये मिर्जापुर के वार्डर पर स्थित थाना कर्मा एवं पुलिस चौकी सुकृत का निरीक्षण कर मातहतो को दिया निर्देश।बताते चले कि एडिशनल एसपी ओपी सिंह का जिले का दौरा जारी है।जिले मे लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।आज एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने मिर्जापुर के वार्डर पर स्थित थाना कर्मा एवं पुलिस चौकी सुकृत का निरीक्षण कर कहा कि वार्डर पर आने जाने वाले लोगो पर पुलिसकर्मियो को पैनी निगाह रखने को कहा।साथ ही उन्होने पुलिसकर्मियो से को कहा के आप लोगो की जिम्मेदारी है के लोगो को जागरूक करते हुये फेस मास्क लगाने के लिये कहे।उन्होने लोगो रमजान पे उचित दिशा निर्देश देते हुये कहा के नमाज लोग घर पर ही पढ़े।उन्होने कहा आप लोग दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।साथ ही लोगो से अपील किया के विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।उन्होने कहा के करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।उन्होने बैरियर पे मौजूद पुलिसकर्मियो से कहा के अगर कोइ बिना किसी वजह के लाकडाउन मे वाहन से बाहर निकलता है तो कोताही न बरते वाहन का चालान, सीज करे।साथ ही आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होने बैरक का निरिक्षण कर साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।

Translate »