लॉक डाउन में फसे लोगो को राहत

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जिले के नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोनभद्र जिले को ग्रीन जोन में होने की स्थिति में सामान्य गतिविधयां शुरू होने पर सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की है। जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के अन्य राज्यों में बसे हुए मजदूरों/नागरिकों व उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के फसे हुए मजदूरों/नागरिकों को घर वापसी/गृह जनपद की वापसी के लिए आन लाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सरकार ने कर दी है, जिसके लिए http://jansunwai.up.nic.in/पर व्यवस्था की गयी है। जन सुनवाई के पोर्टल पर जाने पर प्रथम चरण में मोबाइल नम्बर इन्ट्री करनी होगी , फिर इसके बाद कैप्चर कोड भरना होगा, कैप्चर कोड भरते ही सम्बन्धित आवेदनकर्ता के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। इसके बाद प्रवासी पंजीकरण की प्रक्रिया सम्बन्धी डाटा की फीडिंग की जायेगी। आवश्यक सूचनाएं भरने के बाद संदर्भ को सुरक्षित करने की व्यवस्था है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी किये जाने पर सम्बन्धित आवेदनकर्ता के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद व्यवस्था के मुताबिक उन्हें घर भेजने का भी मैसेज के माध्यम से जानकारी मिलेगी। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »