सोनभद्र।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास फण्ड में जमा धनराषि का इस्तेमाल खनन क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के विकास के लिए किया जाय। उन्होंने कहा कि न्यास की कार्यप्रणाली के लिए नीतिगत रूप-रेखा तैयार करना, समय-समय पर उसकी समीक्षा कराना है। उन्होंने कहा है कि शासी परिषद की नियमित बैठक करायी जाय और उप खनिजों से प्राप्त होने वाली रकम का सदुपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि खनन विभाग सदस्य सचिव के रूप में खनन कार्यों के साथ ही खनन क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग, सम्पर्क मार्ग का अनुरक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों की मरम्मत आदि कराकर गरीबों की सेवा के लिए बेहतर बनाया जाय। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में जरूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शिक्षा आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कार्य योजना को शामिल किया जाय। बैठक में उन्होंने विशेष रूप से परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प, स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण, महामारी के दौरान ग्राम पंचायत स्तरों पर स्थापित कम्युनिटी किचन पर व्यय, आगनबाड़ी केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण आदि को प्राथमिकता देते हुए समिति के सर्व सम्मति से काम कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि जहॉ पर डीएमएफ से कार्य कराये जाय, उसका प्रदर्शन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाय। बैठक में जिलाधिकारी राजलिंगम ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास का कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहाकि जिन परियोजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराये गये हैं, उन कार्यों में तेजी लाया जाय। जरूरत के मुताबिक समय से सम्पादित करने के लिए पूरी कार्ययोजना बनायी जाय और जिला खनिज फाउण्डेषन न्यास फण्ड में उपलब्ध फण्ड से प्राप्त होने वाली रकम से खनन क्षेत्रों के सुनियोजित विकास की कार्ययोजना बनायी जाय। पुराने कार्यों को पूरा किया जाय और नये कार्यों को जरूरी-जरूरत के मुताबिक शामिल किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार, खान अधिकारी मु महबूब,जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, बीएसए डा गोरखनाथ पटेल, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal