
*कोरोना योद्धाओं पर हेलीकॉप्टर से किया गया पुष्प वर्षा
*डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ़ इस अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय सम्मान प्राप्त कर हुआ बाग-बाग
वाराणसी। आज पूरे देश में कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रात-दिन एक किए कोरोना योद्धाओं विशेषकर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का केन्द्र सरकार के आह्वान पर वायु सेना द्वारा सम्मान किया जा रहा हैं।
वाराणसी में भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया गया। बाबतपुर हवाई अड्डा से उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल (ईएसआई), सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू एवं स्पेशलिटी अस्पताल बीएचयू के ऊपर से कई राउंड उड़ान भरते हुए कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा किया।
वास्तव में ऐसा सम्मान डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का इससे पहले कभी नहीं किया होगा। जैसे ही हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट की आवाज अस्पताल परिसर में मौजूद एवं आसपास रहने वाले लोगों के कानों तक पहुंची उनकी आंखें नीली आसमान की ओर टिक गयीं और जैसे ही उन पर करने पुष्प वर्षा किया। उनका दिल ऐसा अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय सम्मान प्राप्त कर बाग-बाग हो गया। कोरोना योद्धाओं के सम्मान पुष्प वर्षा करने के लिए कारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 400 किलो अथार्त चार कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था किया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal