सोनभद्र। महात्वाकांक्षी जनपद के रूप में शासन से चिन्हित है। इस जनपद के सर्वांगीण विकास में बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार होना प्रमुख हैं जिसके लिए बेसिक शिक्षा में नियुक्त कई शिक्षक अपने योग्यता, अनुभव एवं विभागीय आदेशों – निर्देशों का अनुपालन में दृढ़संकल्पित है।
घोरावल विकास खंड के इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय दुरावलखुर्द को उड़ान भरने व जिले का ‘ उत्कृष्ट ‘ विद्यालय बनाने में कमलेश कुमार गुप्त का अहम सहयोग रहा है, जिसके लिए उन्हें जनपद स्तर से वर्ष 2018 के राज्य पुरस्कार हेतु भी नामित किया गया था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त शिक्षा, विधि एवं पर्यावरण स्नातक हैं तथा इसी जनपद के मूल निवासी होने के कारण जनपद के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सामुदायिक व संगठनों के सहयोग तथा अपने विभिन्न अनुभवों के माध्यम से बेसिक शिक्षा में तकनीकी शिक्षा एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकारी शिक्षकों के विभिन्न समूहों से जुड़कर सीखने – सिखाने में लगे रहते हैं। इसके लिए इन्हें नवोदय क्रांति से राष्ट्रीय पुरस्कार , गुरू अवार्ड, गौरव सम्मान व जनपद स्तर पर कई सम्मान से नवाज़े जा चुके हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, योगा, शिक्षण में आईसीटी के अनुप्रयोग, क्यूआर कोड स्कैन कर दीक्षा एप से पढाने, समय – समय पर मूल्यांकन एवं विभिन्न आनलाईन व जनपद स्तर पर कौशलात्मक विकास हेतु आयोजित प्रशिक्षणों में प्रतिभाग कर बच्चों तक पहुंचना मकसद बना चुके हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमलेश कुमार गुप्ता को अखिल भारतीय इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड -2020 के लिए इन्हें ‘ गुरू चाणक्य पुरस्कार ‘ से सम्मानित करने का निर्णय उत्तराखंड के संस्थान ने लिया है। यह पुरस्कार जून माह में देवभूमि रिषिकेश में दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal