पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना अंतर्गत बलियरी गांव में पत्नी से विवाद कर अपना शर्ट खोल पलास के पेड़ पर चहड़ फांसी लगाने पर मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुमार पनिका निवासी अनपरा जो पिछले तीन वर्षों से अपने ससुराल बलियरी में पत्नी के साथ रहता है शनिवार समय 8 बजे पत्नी से विवाद कर फन्दा बना झूल गया जिससे वह अचेत हो गया स्थानीय लोगो ने समय रहते फन्दे पर झूले युवक को उतार म्योरपुर पुलिस को सूचना दिया आनन फानन में पहुचे थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र द्वारा युवक को बेहतर इलाज के किया म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ उपस्थित अधीक्षक

डाक्टर फिरोज द्वारा इलाज किया जा रहा है युवक की पत्नी विमल ने बताया कि मैं नरेगा में काम करने गयी थी शाम को पति द्वारा शराब पीने के लिये पैसा मांगा जा रहा था नही देने पर अपना शर्ट खोल कर परास के पेड़ पर चहड़ गले में फन्दा लगा फाँसी लगाने का प्रयास किया जाने लगा था जिसे देख कर मैं जोर जोर से चिल्लाई आवाज सुन आस पास के लोग आ गए फन्दे पर झूले पति को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है वही इलाज कर रहे अधीक्षक फिरोज आबेदीन ने बताया कि युवक की स्तिथि गम्भीर है अभी कुछ नही कहा जा सकता इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal