रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव निवासी आरती पुत्री राजलाल उम्र 12 वर्ष गुरुवार की शाम अपने माँ व परिवार के साथ जंगल मे लकड़ी बीनने गयी थी। उसको प्यास लगने पर बिना बताए जंगल से सटे बरन नदी में पानी पीने चली गयी। परिवार वालो ने काफी खोजबीन के बाद नदी के तरफ पहुचे तो देखा कि आरती नदी में डूबी है । परिजनों द्वारा चीख पुकार सुनने के बाद कुछ लोग मौके पर पहुँचे तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और करवाई शुरू की। बताया जाता है कि आरती का पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चली गयी होगी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। उधर इसबाबत प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि शव को धन्वन्तरि अस्पताल के शीत गृह में रखवाया गया है । पंचनामा के उपरांत शुक्रवार को पोस्ट मार्टम हेतु दुद्धि भेजा जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
