
सोनभद्र। औडी जन उद्योग व्यापार मंडल व ऊर्जांचल पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में समाचार पत्र विक्रेता को सम्मान किया गया ।गुरुवार को दोपहर बीना रोड पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि कंग व पत्रकार अखिलेश भटनागर आरपी सिंह ने पत्र विक्रेताओं को सावधानी व नोजमास लगाने सतर्कता अपनाने की बात पत्र विक्रेता से कही। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह कंग जन उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने समाचार पत्र विक्रेताओं को राशन किट जिसमें चावल आटा आलू दाल नमक तेल मसाला तेल नोज माश वितरण कर ला क डाउन को पालन व सावधानी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही पत्र विक्रेताओं को मनोबल भी बढ़ाया। इस अवसर पर जन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि जीत सिंह कंग महामंत्री शशि यादव कोषाध्यक्ष रतन गुप्ता कृष्णा सिंह बबलू जैसवाल राजन सिंह गुड्डू सिंह भूपेंद्र रितिक मिश्रा, गौरव आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal