बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। महाराष्ट्र के पाल पर बुलंदशहर स्थित आनुपशहर में मंगलवार की प्रात:एक शिव मंदिर में साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के कड़े नीर्देश भी दिए थे।जिनकी मृत आत्मा की शांति को लेकर कई के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना भी किया गया था विकास खंड बभनी के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भवंर असनहर प्रथम व द्वितीय बभनी बाजार बभनी मोड़ चपकी महुअरिया मचबंधवा करकच्छी पोखरा समेत अन्य मंदिरों में जगह-जगह दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना किया। बभनी बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख सूर्यकांत दुबे ने बताया कि हमने सभी कार्यकर्ताओं ने साधुओं के मृत आत्मा की शांति को लेकर 241 कार्यकर्ताओं के साथ 61 मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना करते हुए अपराधियों को अतिशीघ्र कठोर कार्रवाई की मांग किया।इस दौरान रविशंकर गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता डॉ. हीरालाल उपेंद्र कुमार रवानी सूर्यकांत जायसवाल प्रदीप कुशवाहा लालकेश कुशवाहा शशिकांत सर्वेशचंद्र समेत अन्य कार्यकर्त्ताओं ने लाकडाऊन के में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीप प्रज्वलन किया।