खलियारी/सोनभद्र(श्यामसुन्दर पाण्डेय) मांची थाना क्षेत्र के विश्राम पुर व दरेंव गांव में दो दिन पुर्व आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन पशुओं के मौत की खबर सूकनकर पशु पालको से मिलने मंगलवार को पहुंचे अमरेश पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र, भूपेश चौबे सदर विधायक, अजित चौबे जिलाध्यक्ष भा ज पा सोनभद्र!

जन प्रतिनिधियो ने पहुँच कर मृत पशुओं के स्वामियों को दुख के घङी में सांत्वना देकर ढांढस बढाते हूऐ बैधानिक मुआब्जा जिला प्रशासन से दिलाने की मांग करने की भरोसा दिऐ !

क्षेत्र में दैवीय आपदा के दौरान पशुओं के मौत की खबर सूनकर पशु स्वामी के घर पहुँच कर सांत्वना देकर उन्हें संबैधानिक उचित मुआब्जा दिलाने के लिऐ प्रयास करने की बात करने वाले जनप्रतिनिधियो को गांव वालों ने बहूत प्रशंशा किये कि कोरोना की संकट के बाद भी बेखौफ होकर हम लोगों के जनसेवक व नेता अपनों के बीच आऐ और कुशल क्षेम किऐ जो काविल-ए-तारिफ है !इस दौरान लोगों को मास्क भी दिऐ और लाक डाऊन का पालन करतें हुऐ सामाजिक व शारीरिक दूरी बनाकर रहने का अपील भी किऐ !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal