
कोन सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने 15 हजार के इनामिया कई अपराधों में वांछित दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।बताते चले कि सोनभद्र जनपद के कोन थाना क्षेत्र के हत्या का प्रयास बलवा ,आगजनी चोरी में महारत रखने वाले दो शातिर चोर कोरेना वायरस को लेकर हुये लॉक डाउन में काफी सक्रिय है।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्धारा टीम गठित की गई।लगा तार प्रभारी निरीक्षक कोन थाना राजेश कुमार सिंह एवं निरीक्षक अपराध शिव प्रताप बर्मा ,उप निरीक्षक रमई चौहान सहित लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मी की गठित टीम ने मुखबीर के निशान देही पर घेराबंदी कर छप्पन चेरो उर्फ सुनील पुत्र जेठू चेरो निवासी रोपाडंडी थाना कोन जनपद सोनभद्र एव उनके साथी छोटेलाल चेरो पुत्र विक्रम को सुबह 6:30 मिनट पर गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छप्पन चेरो पिछले कई महिनों से फरार चल रहा था जिसके उपर ब्रहमोरी बालू साइट मे मे हुये हत्या का प्रयास,आगजनी व चोरी के आरोप मे कोन थाने मे छप्पन चेरो के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307,384, 427, 435,436 के तहत मुकदमा दर्ज था।कोन पुलिस तलाश कर रही थी।छप्पन चेरो व साथी छोटेलाल को चोरी का 5 मोनोब्लाक मोटर को बेचने के फिराक में था तभी हमारी टीम द्वारा दबोचा गया। के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसके पास से चोरी का 5 मोनोब्लाक मोटर भी बरामद किया गया।
ब्रह्मोरी बालू साइड पर आगजनी हत्या का प्रयास, बलवा में वांछित चल रहे गिरफ्तार उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 15 हजार का इनाम भी रखा गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal