अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा मास्क वितरण किया गया

डाला(सोनभद्र)कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वाहन करते हुए सोमवार को सेक्टर बी रेकसहवां के आसपास इलाके में घर घर दो सौ मास्क वितरित कर जागरूक किया गया।
कंपनी के सीएसआर हेड रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि युनिट हेड राहुल सहगल के दिशा निर्देश व एचआर हेड रमेश ओझा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए कंपनी के कौशल विकास केन्द्र में यह मास्क बनाया जा रहा है

और तैयार किए गए इन मास्को को वितरित किया जा रहा है । मास्क तैयार करते समय वह पूरा एहतियात बरत रही हैं। उन्होंने कहा है कि यह मास्क बार-बार यूज किया जा सकता है। एक बार प्रयोग में लाने पर दुबारा धोने के बाद इसे पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कंपनी निरंतर प्रयास कर रही है आसपास क्षेत्र के गली मुहल्ले को सैनिटाइज भी किया गया।इसके साथ ही सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने और लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इस दौरान सीएसआर के अनूप पांडेय मौजूद रहे।

Translate »