पंकज सिंह/सफीक आलम@sncurjanchal
लॉक डाउन पार्ट 2 के दौरान म्योरपुर विकास खण्ड के लिलासी कला गांव में सोमवार को लिलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या और कांस्टेबल पुष्पेंद्र गौतम को ग्रामीणों ने अंगवस्त्र व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया पूर्व ग्राम प्रधान राम सेवक यादव ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज द्वारा पूरे लीलासी क्षेत्र में
चक्रमण कर लोगो से घर मे ही रहने की अपील कर रहे है जिसका पूरे क्षेत्र की जनता पालन कर रही है लोग अपने घर मे ही है सोनभद्र आज ग्रीन जोन में है सोनभद्र पुलिस का समर्पण की वजह से ही यह सम्भव हो पाया है हम लोग पुलिस के साथ 24 घण्टे खड़े है।
इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रभात कुमार पटेल,सुरेश जायसवाल,अरविंद जायसवाल, शफीक आलम(सीएससी संचालक),दिनेश कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal