नेहरू युवा केंद्र में जिला युवा समन्वयक अनिल सिंह के नेतृत्व में कोविड:19 से बचाव के लिये जागरूक किया

सोनभद्र। नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से संबंध नेहरू युवा केंद्र में जिला युवा समन्वयक अनिल सिंह के आदेशानुसार समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को जागरूक कराने का आरोप सेतु एप इंस्टॉल कराने का कोविड-19 से कैसे बचाव हो सके। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मार्क्स लगाना बार बार साबुन से हाथ धोना सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और युवा मंडलों को निर्देशित करते हुए अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने को कहा ।उसी क्रम में रावर्ट्सगंज ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्याम उमर व चोपन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल जायसवाल के द्वारा 170 लोगों के फोन के माध्यम से और अपने आसपास के लोगों के द्वारा लोगों के सोशल डिस्टेंस बनाते हुए घरों तक जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा कर इंस्टॉल कराया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी कोविड-19 के तहत लोगों को जागरूक कराया गया और लोगों को मार्क्स लगाना इत्यादि चीजों की विस्तृत से जानकारी दी गई ।और यही क्रम सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है नेहरू युवा केंद्र हर समय आम जनमानस वह सरकार के साथ खड़ी है रावटसगंज ब्लॉक में श्याम उमर प्रियंका सिंह पूनम सिंह चतरा ब्लाक में आलोक देव पांडे चोपन ब्लाक में राहुल कुमार जायसवाल आरती कुमारी नगva ब्लॉक में राजकुमार दुद्धी ब्लाक में नीरज कुमार अग्रहरि बभनी ब्लाक में आदित्य सौरभ चतुर्वेदी पुष्पा देवी म्योरपुर ब्लाक में विनीत कुमार कृष्ण कुमार घोरावल ब्लाक में सुशील कुमार अनीश पटेल इन सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा भी अभी तक 2000 लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करा दिया गया है नेहरू युवा केंद्र का राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जिला अधिकारी महोदय जी के साथ उनके आदेशानुसार हर समय उनके साथ खड़ा है।

Translate »