बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
गमछा से घर में लटकते मिला युवक।
बभनी।थाना क्षेत्र के इकदीरी गाव मे 38 वर्षीय युवक फंदे से झुलता मिला।घटना के बाद परिवार मे खलबली मच गयी।परिजनो ने बताया कि दोपहर मे खाना खाकर सोया था।काफी देर हो गया परिजन उठाने गये तो फंदे से झुलता मिला।
इकदीरी गाव निवासी शिवचरन पुत्र भैय्याराम उम्र 42 वर्ष का शव स्वय के गमछे मे घर के अंदर बडेर से झुलता मिला।पिता ने बताया कि वह दोपहर मे खानाखाकर घर मे सोने गया था देर तक नही उठा तो परिजन ने दरवाजा खोल कर देखा तो बडेर से शव झुल रहा था।मामले की सुचना बभनी पुलिस को दे दिया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal