
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वायरस (कोविड-19) देश में फैली महामारी मे लाकडाउन के दौरान शाहगंज घोरावल रोड पर टेटी माईनर मे संचालित प्रमोद जी महिला महाविद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार मिश्रा के द्वारा विधि विधान से अपने पुरे आधा दर्जन परिवार से ऊपर सदस्यों के साथ बाल मुडवाकर दासगात्र(दसवाँ) मनाया गया तथा 29 अप्रैल को सपरिवार तेरहवीं भी मनाने का भी निर्णय लिया गया हैं। प्रबंधक का मानना है कि शायद कर्मकाण्ड पुरा होने के बाद कोरोना शरमाकर भारत छोड़ दें और हमारे देश में पहले जैसा सब कुछ सामान्य तौर पर हो सके। कोरोना महामारी का कर्मकांड पुरा होते सुन क्षेत्र के लोगों ने कुछ दिनों में तेरहवीं पुरा होने के बाद ही सब कुछ सामान्य होने का परिवार के सदस्यों को ढाँढस बधाते दिखाई दिखे। जबकि पुर्व मे प्रबंधक के द्वारा एक्कीस हजार रुपये पेटीएम माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष मे भेजा गया था और आस-पास गांव में दो दर्जन से अधिक जरुरतमंदो को घर-घर जाकर सुखा खाद्यान्न के पैकेट भी वितरित किऐ ग्ऐ थे। लोगों से अपील की कि देश में आऐ अदृश्य दुश्मन को हराने के लिए घरों में रहे कोरोना वैश्विक महामारी मे सरकार के द्वारा दिऐ गए दिशा निर्देश का पालन कर अपना और दूसरों का बचाव करें।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal