नई दिल्ली।दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से लगभग दो लाख लोगों से ज्यादा अब तक मौत हो चुकी है।वही 24 घंटे में 90,731 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 6,069 पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार 210 देशों में अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।
इनमें से 2 लाख 3 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है. ।हालांकि 836,612 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। ब्रिटेन में मौतों की संख्या 20 हजार पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 4,913 नए मामले सामने आए और मौतों की संख्या में 813 बढ़ोतरी हुई है। ब्रिटेन में अब तक कुल 1 लाख 48 हजार 377 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतेंदुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं।और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 22,902 लोगों की मौत के साथ कुल 223,759 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 26,384 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 195,351 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, बेल्जियम जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।साभार पल पल इंडिया।