सूर्या इंटरनेशनल होटल में 16 अप्रैल को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा

सोनभद्र।आज पूरा देश कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में है तो वही बन्द पड़ी प्रतिष्ठानों में चोरी करके का लाभ चोरो द्वारा उठाया जा रहा है। मामला सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सोनभद्र नगर में स्थित सूर्या इंटरनेशनल होटल में 16 अप्रैल को चोरो में बकायदा तीन से चार दिनों में रुक कर सभी कमरों में लगी 15 एलईडी टीवी , 2 कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर , 1 इन्वर्टर यूपीसी पर हाथ साफ कर दिया।

इस घटना का आज पुलिस ने खुलासा किया और रावर्ट्सगंज कोतवाली के बढौली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरो में बाइक सहित पकड़ा। जिनकी निशानदेही पर सूर्या होटल में हुई चोरी के सभी समाने को बरामद किया। सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में स्थित सूर्या इंटर नेशनल होटल में 16 अप्रैल को चोरी की घटना चोरो द्वारा अंजाम दिया गया था। इस होटल में चोरो ने बकायदा 15 एलईडी टीवी , 2 कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर , 1 इन्वर्टर यूपीएस चोरी किया था। जिसका खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस काफी प्रयासरत थी। आज सुबह रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बढौली चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक को चेक किया गया । जिस पर आशीष सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र स्व. प्रेमनाथ सिंह निवासी मंडी मोहाल मंडी गेट के सामने बढौली थाना रावर्ट्सगंज और श्याम गिरी पुत्र लक्षन गिरी निवासी नई बस्ती थाना रावर्ट्सगंज बैठे थे, जिनसे कागजात मांगा गया तो उन्होंने तीन दिन पूर्व बाइक चोरी करने की बात बताया। जिस पर पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर 10 दिन सूर्या इंटर नेशनल होटल में हुई चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर अभियुक्त आशीष सिंह के घर से चादर में बांध कर रखी गयी 15 छोटी – बड़ी टीवी , 2 कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया गया।

प्रेसवार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए वाहन की चेकिंग किया जा रहा था कि एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा गया जिनके पास वाहन का कोई पेपर नही था और पूछताछ में बताया कि बाइक चोरी की है और होटल में हुई चोरी की घटना में शामिल होना कबूल किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी के सभी समान को बरामद किया गया है। दोनो चोरो पर चोरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा गया है।

Translate »