दो उचित दर विक्रेताओं के खिलाफ कालाबाजारी व घटतौली की शिकायत पर की गयी कार्रवाई।प्रयागराज से लवकुश शर्माजिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार जनपद में उचित दर विक्रेताओं के द्वारा की जा रही कालाबाजारी व घटतौली की लगातार आ रही शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है और लगातार इनकी धरपकड़ करने के लिए औचक निरीक्षण व छापेमारी भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद प्रयागराज के दो उचित दर विक्रेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। तहसील फूलपुर के उचित दर विक्रेता हरिशचंद्र ग्राम सभा बीरभानपुर के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी फूलपुर एवं नायब तहसीलदार फूलपुर की टीम ने मौके पर छापा डाला और गड़बड़ी पाये जाने पर विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की।
तहसील करछना की उचित दर विक्रेता गिरजा शंकर ग्रामसभा देवरा के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार चैधरी एवं उप जिलाधिकारी आकांक्षा राणा जी द्वारा मौके पर छापा मारकर कार्यवाही की गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal