प्रयागराज के ही रहने वाले में मिले तीन और कोरोना पाजिटिव।
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज : शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना से संक्रमित तीन नए मामले सामने आ गए हैं। यह सभी मूलत: प्रयागराज के ही रहने वाले हैं। इसमें एक शिवकुटी इलाके का रहने वाला है जो पिछले दिनों मुंबई की यात्रा करके लौटा था जबकि दो शंकरगढ़ के हैं यह दोनों ई-पॉस बनवाकर किसी काम से वाराणसी से गए हुए थे।

स्वास्थ्य खराब होने के बाद दोनों की जांच मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लैब में हुई तो ये तीनों पाजिटिव पाए गए। बता दें कि इसके एक और पाजिटिव यहां मिल चुका है जो इंडोनेशियाई जमाती है लेकिन वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है। तीन नए मामले मिलने के बाद पूरे जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शिवकुटी व शंकरगढ़ क्षेत्र में भी विशेष अलर्ट कर दिया गया है।
कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि तीनों मरीजों को लेवल वन के कोटवा बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal