सफाईकर्मियों को सौंपा ड्रेस व कि फूलों की वर्षा….

पिपरी(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
कोविड 19 में लगातार बिना भय के कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने ड्रेस व फूलों की वर्षा कर उनका और उत्साह बढ़ाया, ताकि वे अपने आपकों हमसे अलग न समझे। बता दूं कि कोविड 19 के चलते अपने भारत में लाकडाऊन का सिलसिला लगातार जारी है। बता दूं कि लाकडाऊन का यह दूसरा चरण है। 3 मई के बाद खुलेगा या ऐसे ही जारी रहेगा यह कुछ कहां नहीं जा सकता। वहीं पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह का कहना है कि ऐसी कठिन परिस्थितियों में हमें हिम्मत न हार कर बल्कि इस परिस्थिति का हमें डट कर सामना करते हुए अपने सरकार का साथ देना चाहिए तत्पश्चात हम सबके बीच इस महामारी में भी सभी के बीच जाकर जन जन की खबर पहुंचा रहें पत्रकार भाईयों, जनता को हर वक्त इस महामारी में सहयोग के साथ आपके लिए अपना घर छोड़ ताल से ताल मिलाकर चल रहें स्थानिय प्रशासन व सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal