
हिण्डालको महान प्रकृति की रक्षा के लिये जंगलो के बीच रहने वाले जरूरत मन्द को राहत सामग्री किया वितरण
हिण्डालको महान 750 किट रसद सामग्री, 12000 मास्क व 4000 सेनेटाइजर का वितरण कर चुका है।
सोनभद्र।सोनभद्र सीमा से सटे सिगरौली जनपद के हिण्डालको महान बरगवां का सी.एस.आर. विभाग अपने प्रयासो से लगातार कोविड़-19 जनित लॉक डाउन की त्रासदी झेल रहे असहाय परिवारो की मुशकिले कम करने की कोशीश कर रहा है। इस क्रम में गुरुवार को हिण्डालको महान सी.एस.आर. विभाग अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम पंचायत बरेनियां अन्तर्गत गुर्चीटोला में 52 लोगो को राशान किट व 100 मास्क वितरित किये गये। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन, मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दशन व सीएसआर विभाग यसवंत कुमार के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस पर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेनिंग का पालन करते हुये पृथ्वी दिवस को उन लोगो के बीच मनाने का निश्चय किया जिन्होने प्रकृति की रक्षा के लिये प्रकृति के बीच रहने का निर्णय लिया है। ऐसे में ग्राम बरेंनियां का गुर्चीटोला प्रकृति के अनुपम छटाऊ के बीच स्थित है और ज्यादातर रहने वाले वनवासी है जो लगातार वनो की रक्षा के लिये संकल्पित है। लॉक डाउन के दौर पर देखा गया है कि पुरे विश्व में ऑक्सीजन कि मात्रा बढ़ी है नदियो का जल पूरी तरह से निर्मल, स्वच्छ नजर आ रहा है। साथ ही वातावरण के गर्म तापमान मे भारी कमी आयी है। वही पृथ्वी पहले की तरह ज्यादा हरी-भरी व साफ-सुथरी नजर आ रही है, जरुरत है आने वाले समय में भी पृथ्वी की सुन्दरता चीरकाल तक बनी रहें। वही हिण्डालको महान की सी.एस.आर. टीम व ग्राम सुधार समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुर्चीटोला के वनवासियो को उनके पर्यावरण प्रेम का देखते हुये इस गावं का चयन किया गया साथ ही लॉक डाउन की वजह से जिन परिवारो की अजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे जरुरतमंद परिवारो को हिण्डालको महान का सी.एस.आर. विभाग अपने निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत 52 लोगो को खाद्य सामग्री व मास्क वितरण किया गया जिसमें सी.एस.आर. विभाग से धीरेन्द्र तिवारी, लखपती साकेत व ग्राम सुधार समिति से वीरेन्द्र पाण्डेय, सौरव देवर्दा, देवेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। वही हिण्डालका महान अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत अभी तक कुल 750 किट रसद सामग्री, 12000 मास्क व 4000 सेनेटाइजर का वितरण कर चुका है। हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग द्वारा अनवरत कोरोना वायरस जनित अप्रत्याात समस्याओ से प्रभावित साधनहीन परिवारो की मदद के लिये लगातार काम कर रहा है। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम बरैनिंया की सरपंच अर्चना बियार व सचिव प्रदीप तिवारी के साथ-साथ खलालु व स्थानिय लोगो का विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal