सोनभद्र। क्वारेन्टीन सेंटर से 18 युवक होने का मामला
20 अप्रैल को एसडीएम सदर और सीओ द्वारा किये गए संयुक्त निरीक्षण में गायब मिले थे 18 युवकसंत कीनाराम पीजी कालेज लोढ़ी में रखे गए थे भागे 18 लोगएडीएम के निर्देश पर सभी फरार 18 युवकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
क्वारेन्टीन सेंटर के नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता के खिलाफ भी एफआईआर दर्जजांच में नोडल अधिकारी द्वारा सेंटर पर उपस्थित न रहने की पाई गई लापरवाहीराबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्वारन्टीन सेन्टर का मामला
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal