एडीएम -एएसपी सोनभद्र ने वार्डर की सीमा का निरीक्षण कर मातहतो को दिये कड़े निर्देश

एएसपी ने नोवेल कोरेना वायरस के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जानकारियां दी।संजय द्विवेदी की रिपोर्टसोनभद्र।एडीएम योगेंद्र वहादुर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओ पी सिंह ने लॉक डाउन -2 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के सीमा से सटे सुकृत ,हिन्दुआरी मिर्जापुर एवं हाथीनाला वार्डर की सीमा का स्थलीय निरीक्षण कर मातहतो को दिये निर्देश।बताते चले कि अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओ पी सिंह ने लॉकडाउन के दूसरे चरण मे जनपद के बार्डरों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एएसपी ने बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रखते हुए सघन चैकिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु के वाहन के अलावा अन्य कोई वाहन बार्डर से नहीं निकलने दिया जाए। एसएसपी ने बुधवार को जनपद के सीमा से सटे सुकृत ,हिन्दुआरी एवं हाथीनाला चैक पोस्ट पर पहुंचकर पुलिस को निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को भी बेवजह बार्डर से नहीं निकलने दिया जाएगा। बार्डर पर चैकिंग के दौरान उन्हें अपने कार्य के संबंध में जानकारी देनी होगी। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सख्ती का ध्यान रखे।साथ ही नोवेल कोरेना संक्रमण सम्बन्धी जानकारी देते हुये कहा कि जान है तो जहान है।अपने आप को इस वायरस से बचाना है तो पहले सोशल डिटेन्स की लक्ष्मण रेखा को पार न करे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखे।हमेशा हाथ मुह नाक को साफ रखें और अपने चेहरे पर फेस माश्क अवश्य लगाये।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओ पी सिंह ने अपने मातहतों को कहा कि जनपद के सीमा के आस -पास अगर कोई विना पास के कोई दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बैठकर कोई चक्रमण करता हुआ नजर न आये तथा अगर को व्यक्ति बिना फेस माश्क का घूमता दिखाई दे उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।इतना ही नही अपर पुलिस अधीक्षक ने बैंकों पर लगे ड्यूटी की भी जांच की और साथ ही सोशल डिटेन्स बनाये रखने की लोगो से अपील की।तत्पचात पिपरी थाने पर नोवेल कोरेना के सम्बन्धी जानकारी देते हुये प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का सुझाव भी दिया।उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी ब्यक्ति भूखा न रहे ।हर जरूरत मन्द को पब्लिक पुलिस अनुपूर्णा बैंक के माध्यम राशन किट उपलब्ध कराएं।

Translate »