समर जायसवाल-

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया पेट्रोल पंप से डीजल लेकर अपने बाइक से वापस दुद्धी क़स्बा की ओर आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस के एसआई शमशाद खान ,हेड कांस्टेबल ,शोभनाथ 102 एम्बुलैंस दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया ,जहाँ उपचार चल रहा है।

स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 2 निवासी बलराम सोनी 19 पुत्र जगन्नाथ प्रसाद आज रात्रि 9 बजे गुलालझरिया पेट्रोल टंकी से डीजल लेकर वापस हो रहा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और उसे गंभीर चोटें आई,बताया जा रहा है कि बाइक पर बीडर निवासी उसका दोस्त मनिकेत पुत्र नारायण पटेल भी सवार जो घटना से डर गया एयर वहां से फरार हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal