
—अनिल बेदाग—
मुंबई : अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज़’ सीजन 2 का बहुप्रतीक्षित म्यूज़िक एलबम लॉन्च किया। यह एलबम एक्सक्लूसिव रूप से सबसे पहले प्राइम म्यूज़िक के मेंबर्स के लिये है। इस एलबम में 7 नये ट्रैक हैं और सभी रीमिक्स मिकी मैक्लेरी और दर्शन रावल के हैं। यह एलबम शो की कहानी को आगे बढ़ाता है, वहीं हर किरदार की अलग-अलग कहानी की झलक भी पेश करता है। इसके ओरिजिनल साउंडट्रैक मिकी मैक्लेरी ने तैयार किये हैं, जिन्होंने अपना कमाल का काम दिखाते हुए पहले सीजन के लिये यादगार ट्रैक्स तैयार किये थे।
इस एलबम में कई तरह के जोनर का धमाकेदार मिक्स है। इसमें पार्टी नंबर से लेकर, बैलार्ड, रोमांटिक ट्रैक तक शामिल हैं। ये सारे ट्रैक्स इन चारों इम्परफेक्ट महिलाओं की दोस्ती के भावनात्मक सफर को दर्शाते हैं। जिसमें रोमांटिक पलों से लेकर, खुद की खोज, किरदारों का टकराव और इस शो के कई सारे मूड झलकते हैं। इस नये एलबम में पहले सीजन के मशूहर टाइटल ट्रैक और एंथम को नये रूप में शामिल किया गया है। साथ ही दर्शन रावल की दोस्ती की कहानी –‘यारा तेरी यारी’ भी शामिल है, इन दोनों को ही डीजे अखिल तलरेजा ने तैयार किया है। ये खास साउंडट्रैक अमेज़न प्राइम वीडियो पर विज्ञापन के बिना सुनने के लिये उपलब्ध होंगे। ये साउंडट्रैक अन्य स्ट्रीम़िंग सेवाओं से एक हफ्ते पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal