—अनिल बेदाग—
मुंबई: कोरोना वायरस से फैली महामारी में सारा देश बंद है वहीं ब्राइट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी ने वर्धमान असतंकवाशी जैन संघ के साथ मिलकर रोज 200 से ज्यादा लोगों को रोज के लिए पौष्टिक खाना देने का संकल्प लिया।योगेश लखानी ने मीडिया को बताया कि हमारी भागमभाग भरी जिन्दगी में हमें एक ऐसा मौका मिला है जहां हम अपने परिवार के साथ कुछ ज्यादा समय बिता सकते हैं। बड़ों की सेवा कर सकते हैं, खुद को घर में बंद करने से हम सुरक्षित रहेंगे। जब हम सब सुरक्षित रहेंगे तो हमारा देश सुरक्षित रहेगा। और ऐसे हालात में देश के लिए ,समाज के लिए ,जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर सकूँ तो ऐसा लगेगा कि जीवन सफल हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal