ब्रेकिंग
सोनभद्रदुकानदार द्वारा तीन पुलिसकर्मी को बन्धक बनाये जाने के मामले में पुलिस ने दोषी आरोपियो को किया गिरफ्तार
20 अप्रैल को सुबह दुकानदार ने पुलिस कर्मियो को दुकान मे बन्धक बनाने के 1 घन्टे बाद छोडा थादुकानदार घटना के बाद से चल रहे थे फरारपुलिस ने दुकानदार समेत तीन को बनाया आरोपीपन्नूगंज पुलिस ने तीनो आरोपियो को किया गिरफ्तारपुलिस ने मुख्य आरोपी उमेश अग्रहरी उर्फ माखन को चतरा से गिरफ्तार कियाराजेश अग्रहरी व रोहित अग्रहरी को संगम इंटर कालेज के पास से किया गिरफ्तारपुलिस को बन्धक बनाये जाने के मामले मे मु0अ0सं0 43/2020 मे धारा 188, 269, 270, 353, 342, 504, 506, भदवि व 3 महामारी अधिनियम, 7 अपराध कानून मे निरुद्ध कर भेजा जेलकिराने की दुकान पर लॉक डाउन का पालन कराने गए थे इंस्पेक्टरइंस्पेक्टर सहित एक सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल को दुकानदार ने किया था दुकान मे बन्दपन्नूगंज थाना इलाके के रामगढ बाजार की थी घटना
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal