
— डाकिया व्दारा गांव गाव भेजा जायेगा पैसा।
गुरमा सोनभद्र लाक डाउन भ़मण के दौरान डी एम एस पी मंगलवार वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग स्थित मारकुंडी इलाहाबाद बैंक शाखा के बाहर अत्यधिक भीड़ देख शाखा प्रबंधक को लाक डाउन के तहत दिशा-निर्देश के पालन के साथ बताया बैंकों में भीड़ अधिक इकठ्ठा न हो अब डाकिया व्दारा लोगों तक पैसा पहुंचाया जायेगा। साथ ही बैंक में महिलाओं और बच्चो को बरियता दिया ।
इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक तपेश कुमार ने बताया कि लाक डाउन के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ अब बैंक में दुर दराज गांव के लोगों को भीड़ इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है अब घर घर डाकिया व्दारा पैसा भेजने की ब्यवस्था हो गया है। बैंक पर भीड़ को देखते हुए महिलाओं और बच्चों को बरियता दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal