बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव में रविवार को सुबह करीब सात बजे एक महिला ने घर के अंदर बडेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार पार्वती देवी 26 पत्नी राजेश कुमार निवासी डूमरहर सुबह सोकर उठी और अपने घर में ही बडेंर मेंं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। फांसी क्यों लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका।पति राजेश कुमार के मुताबिक रात में दोनों पति-पत्नी अपने डेढ़ साल की बच्ची के साथ खाना खाकर सोते।सुबह सोकर उठने के बाद नित्य क्रिया से निवृत्त होकर लोग अपना घर का काम करने लगे। राजेश पड़ोस में चला गया था।इसी बीच पार्वती घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली।जब राजेश घर आया और अंदर गया तो अपनी पत्नी को फांसी के फंदे पर लटकता देख आवाक रह गया।वह पास पड़ोस को सूचना दिया। इसके बाद घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दिया।ग्राम प्रधान पति अशोक कुमार ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal