कोटा ग्राम सभा के जवारीडाड़ में वितरित किया गया नमोकिट

समर जायसवाल –

(डाला)सोनभद्र- वर्तमान परिवेश में पूरे विश्व के साथ साथ भारत में भी कोरोना संकट व्याप्त है जिसके चलते सभी जगहों पर जागरूकता अभियान, मास्क वितरण, राहत सामग्री वितरण व्यक्तिगत व सामुहिकरूप से किया जा रहा है ।

इसी के तहत डाला मण्डल के कोटा ग्राम सभा के जवारीडाड़ में नमो किट का वितरण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन जायसवाल की अध्यक्षता में वितरित किया गया।उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने नमो किट वितरण के दौरान लोगो से कहे कि इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसके लिए बचाव व सतर्कता जरूरी है।आप लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहिये ।आने हाथो को दिन में एक एक घण्टे में साबुन से धोते रहिये । कोरोना से बचने का उपाय सिर्फ सतर्कता और जानकारी ही है ।गाँवो में कोई भी आता है तो उसकी सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को दिलवाइए ।हाथ किसी से ना मिलाइये ।बचाव ही इसका उपाय है।।ग्रामीणों ने उनकी बातों को मानकर पालन करने का भरपूर आश्वासन दिया ।।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू ,निखिल कुमार, राजेश भारती उपस्थित रहे।।

Translate »