
आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट, मुर्धवा, और खाड़ पाथर में रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह की पूरी टीम इस आपदा में जम कर मेहनत कर रही है। वही नगर पंचायत के असली हीरो हमारे सफाई कर्मी हर जगह, वार्ड में गली गली नाली और कचरा सफाई का कार्य तथा एंटी लार्वा मछर की दवा बिलीचिंग का समय-समय पर छिड़काव किया जा रहा है नगर पंचायत द्वारा मजदूर भाई, छोटे दुकानदार, घरो में काम करने वाली महिलाओ और उनके बच्चो को और जिनको अभी ड्यूटी पर से घर बैठाया गया है। उनको और उनके पुरे परिवार को भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। वह चाहे किसी भी वार्ड का हो निशा सिंह ने सभी नगर वासियो से यही अपील है। की आप लोग भी अपना सहयोग अपने घर में रह कर दे तभी हम सभी लोग इस महामारी से निजात पा सकेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal