फेसबुक पर भ्रामक टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। फेसबुक पे करोना सम्बंधित फर्जी पोस्ट डालने पे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 35 /20 धारा 188,505 भादवि व 61 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर फैयाज हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।पिपरी एसएचओ अभय नारायण तिवारी ने बताया के फैयाज हुसैन पुत्र सिद्दीक निवासी सी 281 वार्ड नंबर 10 तुर्रा पिपरी द्वारा अपने फेसबुक पर चैट किया गया है की (सोनभद्र में पकड़े गये 11 लोगो मे एक का कोरोना पाजिटिव निकला)।जो पूरी तरह से गलत सुचना है।फेसबुक पे फर्जी पोस्ट डालने के कारण उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।अभय नारायण तिवारी ने कहा के पिपरी क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भ्रामक सूचना फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर हैंडल व इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक टिप्पणी या किसी प्रकार का सुझाव अपना बयान ना डाले।सभी लोग सतर्क होकर के अपना बयान या अपना सुझाव अंकित करे।

Translate »