बलुई बंधी में नहाते समय महिला डुबी, मौत

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत केवटा ग्राम सभा बलुई बंधी में नहाते समय डुबने से एक महिला की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार केवटा ग्राम सभा के टोला बलुई आदिवासी बस्ती के तीन महिलाए समीप के बलुई बन्धी में दिन 11 बजे के लगभग नहाने गई हुई थी उसी समय एक महिला मनवसिया 36 वर्ष पत्नी राम औतार गौड़ निवासी बलुई आदिवासी बस्ती का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गई जब वह डुबने लगी तो दोनों महिलाएं बचाने के लिए दुर-दुर तक आवाज देती मदत मांगते कुछ देर हो गई जिससे महिला डुब गई जब लोगों को इसकी सूचना मिली लोगों ने पुलिस को सुचित कर शव को गहरे पानी से निकाला। और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिलाचिकित्सालय भेज दिया।

Translate »