कुशाग्र मिश्र व उनकी टीम ने एस एच ओ को किया सम्मानित।

अनपरा सोनभद्र।कुशाग्र मिश्र के नेर्तृत्व में युवा मोर्चा व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने थाना अनपरा के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज रेनुसागर कुमार संतोष को व स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा देकर इस महामारी की घड़ी में उनके कृत कार्यो हेतु सम्मानित किया।कुशाग्र ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है,।

उन्होंने भारतीय समाज के लिए जो कार्य किये थे उससे हम-सब को प्रेरणा मिलती है इसलिए इस महामारी की घड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा जनमानस हेतु जो प्रसंसनीय कार्य किये जा रहे है उसके लिए उनका निरंतर उत्साह वर्जन होते रहा चाहिए।इसी कड़ी में आज हम लोगों ने उक्त द्वय पुलिस अधिकारियों को अपनी तरफ से सम्मानित किया।इस मौके पर युवा समाज सेवी संजीव सिंह,कृष्णा सिंह,राजन सिंह,आयुष दीक्षित,निशांत सिंहनीशू,रिशप श्रीवास्तव,अकबर व सुरज कुमार रहे।

Translate »