संकट के समय में समाज सेवियों द्वारा अनवरत जारी है सेवा का अभियान

समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को बाटा गया राशन किट व मार्क्स साथ में आरोग्य सेतु एप कराया गया डाउनलोड

चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) महामारी कोविड-19 के दौरान गरीबों असहाय लोगों का मदद करने के लिए समाजसेवी लगातार लगे हुए हैं आज इसी क्रम में लोकड़ाऊन के पहले दिन से ही अनवरत संयुक्त रूप से समाजसेवी अमित अग्रवाल व भाजपा मण्डल अध्यक्क्ष चोपन सुनील सिंह अपनी टीम नर सेवा ही नारायण सेवा है के तहत जरूरतमंद 54 परिवारों को सूखा राहत के वितरण किया गया वही साथ में आरोग्य सेतु एप की जानकारी देते हुए 125 लोगों को डाउनलोड भी कराया और साथ में 90 मार्क्स भी वितरण किया लोगों से उक्त कार्यक्रम के दौरान पहुँचे लोगो से आग्रह किया कि आरोग्य सेतु एप की जानकारी जो मैंने आपको दी है उसको लोगों तक पहुंचाएं और इस ऐप को डाउनलोड करवाएं और खुद भी कर अपने को सुरक्षित रख सकते हैं और साथ में इस ऐप के माध्यम से कोविड-19 की पूरी जानकारी तत्काल आपको प्राप्त हो जाएगी। टीम में मुख्य रूप से रामकुमार, विकास चौबे, कामेश्वर विष्वकर्मा राकेश मोदनवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Translate »