दुकान का ताला तोड़कर चोरी क्षेत्र में हड़कंप।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला बभनी थाना क्षेत्र के असनहर का।

बभनी। थाना क्षेत्र के असनहर शिव मंदिर के सामने एक किराने की दुकान पर वृहस्पतिवार की रात में ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया दुकानदार राजकुमार ने बताया कि रात में हम सभी अपने घर में सो रहे थे तभी चोरी हो गई जब प्रात: पांच बजे उठकर देखा गया तब दुकान का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ था तभी लोग इकट्ठा हो गए आस-पास देखने पर मंदिर के पीछे कुछ डिब्बे व सिगरेट के खाली पैकेट मिला मंदिर से कुछ दूरी पर दुकान का टूटा हुआ ताला और राड भी मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है यदि स्थानीय लोगों की मानें तो विगत माह पूर्व चोरों के द्वारा दरवाजे पर खड़ी ट्रक से डीजल निकल लिया गया था और यह भी बताया कि इस जगह पर कुछ युवक रात में शराब पीकर जुआं खेलते मिलते हैं और लाकडाऊन लगे होने के बावजूद लोग गांव में घूमते मिलते हैं इसलिए लोगों ने रात के समय में सुरक्षा हेतु प्रशासन से मदद की मांग की है।

Translate »