कोन/सोनभद्र-(नवीन चन्द्र)-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने मास्क नही लगाने पर मुकदमा दर्ज व गाड़ी सीज करने की दी चेतावनी शुक्रवार की सायं कोन बस स्टैंड पर थाना निरीक्षक मय हमराही मास्क चेकिंग अभियान लगाया जिसमे कई लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के विपरीत आपलोग पहले तो घर से न निकले और बहुत अतिआवश्यक हो तो फेश को ढक कर निकले फेस ढकने के लिए मास्क,रुमाल,गमक्षा आदि का प्रयोग करे अन्यथा आप कानून के शिकंजे में होंगे जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी वही गाड़ी की भी रो कर चेकिंग किया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal