बकरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी)बकरिहवाँ। क्षेत्र में विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम महुली के टोला लखार की समूह सखियों के द्वारा अंन्नपूर्णां किचन बैंक को सहयोग दिया गया समूह सखियों ने बताया कि इस महामारी से बचें आप सभी के सहयोग में सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सहायता में लगी है। लाकडाऊन के नियमों का पालन करें आप सभी अपने घर में रहें ग्रामीण अंचलों में रहने वाली हम समूह सखियां भी आपकी सहायता के लिए सहयोग में कुछ योगदान देकर गरीबों परिवारों की मदद करते रहेंगे आप सभी अपने अपने घरों में रहें स्वस्थ्य रहें सुरक्षित रहें।इस मौके पर अध्यक्ष निर्मला देवी व कोषाध्यक्ष धनपत देवी व ग्राम प्रधान मेवालाल,मौजूद रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal