जरूरत मन्दो के लिये हर सम्भव मदद के लिये हिण्डालको महान की सीएसआर विभाग गम्भीर है

जरूरत मन्दो के लिये हर सम्भव मदद के लिये हिण्डालको महान की सीएसआर विभाग गम्भीर है

वनांचलो में हिण्डालको महान पहुचां रहा है राहत सामग्री

गिधेर में 100 गरीब परिवारो को अनाज वितरण के साथ-साथ मास्क का भी वितरण किया गया

बरगवां।पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम हेतु लॉेकडाउन-2 की अवधि 3 मई की घोषणा के बाद जरूरत मन्दो के लिये हर सम्भव मदद के लिये हिण्डालको महान की सीएसआर विभाग गम्भीर है । लॉक डाउन की वजह से रोज काम करके जीवन यापन करने वाले मजदूरो के सामने काम न होने के कारण खाने की समस्या उतपन्न हो गयी है। जिसके तारतम्य में हिण्डालको महान सी.एस.आर. विभाग प्रमुख यसवंत कुमार व सी0एस0आर0 विभाग से विजय वैश्य, सौरव देवर्दा, भोला वैश्य, दिनकर वैश्य, प्रभाकर वैश्य व मझिगवां के सरपंच प्रमोद वैश्य के साथ हिण्डालका महान निगमित सामाजिक दायित्वो के तहत 16 अप्रैल को ग्राम गिधेर में 100 गरीब परिवारो को अनाज वितरण के साथ-साथ मास्क का भी वितरण किया गया। आगे भी हिण्डालको महान सी0एसआर0 विभाग कोरोना नामक संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला शासन एवं प्रासन के द्वारा जो निर्देश प्राप्त होगा उसके निवर्हन हेतु हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग सदैव दृढ़ संकल्पित है।

कोरोना काल का समयावधी बढ़ाये जाने से सबसे बड़ी गाज उन मजदूरो व गरीबो पर पड़ी है जो अपना जीवकोत्पार्जन रोजान मजदूरी कमा कर करते है। ऐसे में सरकार समाजसेवीयो व समाजिक दायित्व के प्रति संस्थायें आगे बढ़कर काम करें व उनके लिये राहत सामग्री उन तक पहुंचाये।

खराब रास्ते और पहाड़ो व वनांचलो पर रहने वाले ऐसे आदिवासियो व मजदूरो के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये सी0एस0आर0 विभाग ग्राम गिधेर पर पहुंचकर उनको राहत समाग्री जैसे चावल, दाल, नमक, तेल, आटा पहुंचा कर उनके 15 दिनो के लिये 100 लेगो को खाद्यान समाग्री के साथ-साथ मास्क का भी वितरण किया गया। वही हिण्डालको महान ने अपने आवासीय परिक्षेत्र में भी हर घर के प्रत्येक सदस्य को मास्क प्रदान कर कोरोना को देश से खत्म करने के लिये जरुरी सावधानी व सामाजिक दूरी को बनाये रखने की सुझाव दी गयी।

Translate »