
गुरमा सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा पुलिस चौकी के समस्त स्टापो का मारकुंडी व्यपार मण्डल के तत्वावधान में शुक्रवार को अंगवस्त्र भेंट कर फुल मा्लाओ से स्वागत किया गया।
इस सम्बन्ध में मीनू चौबे ने बताया कि कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार व्दारा युध्दस्तर कार्य कर रही है। वहीं आम जनमानस के सुरक्षा के लिए स्वास्थ कर्मी , सफाई कर्मचारी , मिडिया कर्मी के साथ पुलिस विभाग भी अपनी पुरी निष्ठा से दिन रात कार्य करते चले आ रहे हैं।आज के परिवेश में इन लोगों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।इन्हीं सभी लोगों के घेरे में आम जनमानस सुरक्षित है। इसी क्रम में व्यापार मंडल के तत्वावधान में पुलिस गस्त के दौरान मारकुंडी के लोगों ने गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद यादव , गुड्डू लाल सोनकर सर्वेश यादव कमलेश यादव व चालक समेत सभी स्टापो का अंगवस्त्र भेंट कर फुल मालाओं से स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय चौबे,अफसर अशोक कुमार गुप्ता सरदार जी गौतम शर्मा चन्दन सिंह अमर यादव विशाल जंगबहादुर अंशुमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal