लीलासी/प्रदीप कुमार/ओमप्रकाश

भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष अजित चौबे के दिशानिर्देश पर म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार की अनुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के चैरी गांव जा कर अभवग्रस्त आदिवासी परिवारो में मोदी किट के रूप में खाद्यान समग्री वितरण किया मोहरलाल खरवार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जिला पर फोन कर घर मे राशन न होने की बात बताई गई थी जिलाध्यक्ष के निर्देश पर हम लोग गांव पहुच मोदी किट वितरण किया है उन्होंने कहा कि अभवग्रस्त लोगो में मोदी किट वितरित की मुहिम 3 मई तक निरन्तर चलती रहेगी इस दौरान काशी क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंत्री रघुवीर पनिका अमरकेश सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal