एक दर्जन से अधिक वाहन तस्करी के गोरख धंधा मे लिप्त,पुलिस मौन

खलियारी/सोनभद्र(श्यामसुंदर पांडेय) रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाक डाऊन की उङवा रही धज्जियां।रात्रि में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक वाहन तस्करी के गोरख धंधा (खाद्यान्न, गल्ला ,शराब ,दारू, गांजा ) में लिप्त होकर सङक पर फर्राटा मारते हुऐ बेखौफ होकर सुअरसोत चौकी को पार करते हुऐ यू पी बिहार को आ-जा रहीं है और रायपुर व सुअरसोत पुलिस मौन है।तस्करी में शामिल सभी वाहनो से प्रति चक्कर पांच – पाच सौ रूपया की वसूली भी प्रतिदिन हो रही है !
इस तस्करी में शामिल कई लोगो ने बताया कि जो हम लोग पन्द्रह सौ रूपया महीना देते थे पुलिस के नाम पर अब लाक डाऊन के वजह से हम लोग प्रति चक्कर 500 रूपया दे कर आ जा रहें हैं !वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है और इस संकट से निपटने के लिऐ देश भर में लाक डाऊन का पालन हो रहा है लेकिन रायपुर व सुअरसोत पुलिस ने लाक डाऊन की धज्जियां उड़ाते हुऐ एक दर्जन से अधिक वाहनों को हर रोज बिहार राज्य में आने जाने दे रही है ।सोचिए अगर इन वाहनो में से एक भी स्टाप बिहार राज्य से कोरोना वायरस का संक्रमण लाया तो सोचिये रायपुर थाना व सुअरसोत चौकी क्षेत्र का क्या हाल होगा !
क्षेत्रीय लोगों ने दबी जुबान रात्रि कालीन में लाक डाऊन को तोङने वाली वाहनों पर रोक लगाते हुऐ इस तस्करी में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया है!

Translate »