राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र राष्ट्र की सेवा में समर्पित

लाक डाउन के दुसरे चरण में 21/01पहला दिवस अपनों के लिए बढ़ता एक और कदम

अनपरा सोनभद्र।न्याय पंचायत कुलडोमरी के ग्राम सभा अनपरा के तीन नम्बर गेट हातिम टोला के वंचित ग्रामिणों को 52व 11 पैकेट कौवानाला में राहत खाद्य सामग्री रविजीत सिंह कंग ( अध्यक्ष ब्यापार संगठन औड़ी मोड़) राकेश यादव ( महामंत्री ब्यापार संगठन औड़ी मोड़) रतन गुप्ता (कोषाध्यक्ष ब्यापर संगठन औड़ी मोड़) नवीन पाण्डेय ( महामंत्री ब्यापार संगठन अनपरा)गौरव राय, रोहित सिंह, कृष्णा चौरसिया, कृष्णा सिंह, कुशल गुप्ता, विनय मिश्रा, भुपेंद्र सिंह की उपस्थिति में अजय सिंह, बाल गोपाल चौरसिया,मंतोष तिवारी, मृत्युंजय केशरी,अनील मित्तल, राजेश गोयल, पंकज पटेल,मनिष श्रीवास्तव,प्रभाशंकर मिश्रा,मनिष गोयल,अजय गोयल,अनुप चंद्रवंशी, विनोद गर्ग, विजेंद्र सोनी(कोषाध्यक्ष ब्यापार संगठन डिबुलगंज) के सहयोग से तथा प्रबुद्ध कुमार चौबे व संजय पाठक के सानिध्य में वितरित किया गया।उक्त आशय की जानकारी गोपाल गुप्ता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र ने दी।

Translate »