समर जायसवाल –

दुद्धी स्थानिय कोतवाली छेत्र के अंतर्गत कस्बा के वार्ड नो 8 में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दो चाय बिक्रेता को महंगा पड़ गया पुलिस ने उक्त दोनों चाय विक्रेतव पर मुक़तम पंजीकृत कर दी है । वही उप निरिछक लाल बहादुर बिन्द से पूछने पर बताया की कई दिनों से उक्त चाय विक्रेताओं की शिकायत मिल रही थी जिसपे जाच के दौरान चाय बेचते पाए गए उक्त दोनों विक्रेता वार्ड नंबर 08 ठठेरी मुहाल कस्बा निवासी रेखा देवी जायसवाल पत्नी स्वर्गीय राजू जायसवाल पिन्टू जायसवाल पुत्र श्री जायसवाल के विरुद्ध शिकायत मिलने पर धारा 188,269,270 IPC व 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाही की जा रही है। तथ फोटो के आधार पर चाय पीने वाले लोगों की पहचान करा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के लोग सादे वस्त्रो मे ड्यूटी मे लगे हैं। अनावश्यक लाक डाउन व धारा 144 द. प्र. स. का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर या किसी कोरोना वांरियर द्वारा फोटो खिंचे जाने पर महामारी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal