समर जायसवाल –

श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम दुद्धी लॉक डाउन होने कारण स्वामी मुक्ति ना था जी के निर्देशानुसार प्रतिदिन की तरेह आज खजुरी मुसहर बस्ती में लगभग 60 लोगो को खाद्य सामग्री वितरण किया गया आपको बता दे की मां शारदा किचन सेवा लगातार जारी है जिसमें फल,पनीर, बिस्किट,नमकीन आदि चीजे हर गांव में वितरण किया जा रहे है।

अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजू बाबू ने बताया की मानव सेवा सबसे बड़ी धर्म है लोगों की सेवा करना आत्मा को संतुष्टि मिलता है चाहे कोई भी धर्म हो सबका सेवा अपना धर्म समझिये। वही उनकी पत्नी सुभद्रा देवी ने कहा कि लॉक डाउन होने से गरीबों व मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस वक्त उनकी सेवा करना ही हमारा धर्म है । इस मौके पर संयोजक डॉक्टर हर्षवर्धन ,रामपाल जौहरी एडवोकेट , संजय कुमार ,रूपा देवी, मनीष जयसवाल,आलोक जयसवाल ,अनुराग अग्रहरी (सोनू ) सहित कई लोग उपस्थित हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal