बाउली में डूबने से तीन बच्चों की मौत गांव में पसरा सन्नाटा

# रामलगन के घर का बुझा चिराग, दोनों बच्चों ने दम तोड़ा

अरुण पांडेय

बभनी सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के चपकी में तीन मासूमो को बावली में डूबने से मौत की खबर से गांव में पसरा सन्नाटा।बताते चले कि कन्हैयाडांड़ निवासी अमरेश चंद (8) पुत्र रामलगन, अमन कुमार (6) पुत्र रामलगन और सोनू (7) पुत्र नंदलाल सोमवार को दोपहर बाद ढाई बजे दिन में महुआ बिनने के लिये घर से निकले थे ।देर रात्रि तक घर न लौटने से परिजनों में हतासा हुई।महुआ बिनने इतना समय लग गया और बच्चे नही लौटे तो परिजनों ने खोजबीन के लिये निकले और खोजते खोजते शक्तिडांड़ टोला में स्थित बाउली के टीले पर पहुँचे तो वहाँ का नजारा देख स्तब्ध रह गये।बच्चों के कपड़े बावली के किनारे टीले पर रखा हुआ है।पर बच्चे कही नजर नही आ रहे है।तभी परिजनों को शक हुआ कि कही महुआ बीनने के पश्चात माशूम बच्चे बावली में स्नान करने के लिये टीले से नीचे बावली में नहाने लगे और डूब गए यह शंका उतपन्न हुयी। बस्तु स्थिति देख परिजनों फिर पुलिस को सूचना दी। रात साढ़े नौ बजे पुलिस की मदद से बावली में डूबे तीनो मासूमो का शव निकला गया। बभनी पुलिस ने शव को पंचनामा कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज जांच में जुटी।

Translate »